NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक में शामिल होने पहुंचीं Mamata Banerjee | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 Jul 2024 11:37 AM (IST)
नीति आयोग की बैठक के बाद BJP की बैठक..BJP शासित राज्यों के CM के साथ बैठक BJP शासित राज्यों के उप मुख्यमंत्री भी होंगे...पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह मौजूद रहेंगे..राजनाथ सिंह, बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे मुख्यमंत्रियों के सामने एक प्रेजेंटेशन दिया जायेगा, जिसमे केन्द्र सर कार की नीति यों को लेकर होगी चर्चा, केंद्र सर कार की यो जना ओं को राज्यों में जमीन पर उता रने को लेकर होगी बातचीत लोक सभा चुनाव में आशा से कम सीट आने पर फीड बैक और आने वाले विधान सभा चुनाव में कैसे ठीक किया जाए ....इसे लेकर लिया जायेगा सुझाव