कोरोना संक्रमित ससुर को पीठ पर लाद 2KM चली बहू, तस्वीरें वायरल
ABP News Bureau | 10 Jun 2021 12:15 PM (IST)
असम के नगांव की रहने वाली निहारिका दास कोरोना पॉजिटिव ससुर को पीठ पर उठाकर 2 किमी चलीं थीं. इस दौरान लोगों ने उनकी फोटो खींची, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो वायरल होने के बाद लोग निहारिका को आदर्श बहू कह रहे हैं. हालांकि इतनी कोशिशों के बाद भी निहारिका अपने ससुर को नहीं बचा सकीं.