नई पेंशन स्कीम हो गई लागू जान लीजिए इस स्कीम में क्या मिलेगा क्या नहीं ? । Unified Pension Scheme
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 25 Aug 2024 11:47 AM (IST)
नई पेंशन स्कीम हो गई लागू जान लीजिए इस स्कीम में क्या मिलेगा क्या नहीं मोदी सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करने की तेज होती मांग और नेशनल पेंशन स्कीम (जिसे नई पेंशन योजना भी कह दिया जाता है) के बढ़ते विरोध के बीच एक समिति गठित की. वित्त ने पेंशन स्कीम की समीक्षा और वैकल्पिक सुझाव देने के लिए फाइनेंस सेक्रेटरी टीवी सोमनाथन की अगुवाई में पिछले साल समिति बनाई. सोमनाथन समिति ने सरकारी कर्मचारियों के असंतोष का ध्यान रखते हुए वैकल्पिक पेंशन योजना का सुझाव तैयार किया, जिसके आधार पर अब मोदी सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानी यूपीएस को पेश किया है.