New India Co-operative Bank: EOW ने Hitesh Mehta को भेजा समन, बैंक से बुक्स ऑफ अकाउंट की डिटेल मांगी | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 Feb 2025 12:52 PM (IST)
Hindi News: न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक मामले में बड़ा खुलासा... आरोपी जनरल मैनेजर हितेश प्रवीणचंद मेहता पर 122 करोड़ के गबन का आरोप... पुलिस ने शिकायत दर्ज की, RBI ने बैंक में जमा-निकासी पर लगाई है रोक... न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक और खाता प्रमुख, हितेश मेहता, पर 122 करोड़ रुपये की गबन का आरोप है। इस मामले में, आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने उन्हें समन भेजा है और बैंक के खाता विवरण की जानकारी मांगी है। हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, और जांच जारी है।