New GST Rates: लागू तो हुए, पर 'पुराने स्टॉक' के नाम पर फायदा नहीं!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Sep 2025 07:58 AM (IST)
देश में जीएसटी की नई दरें लागू हो गई हैं। एमपी न्यूज़ टीम ने देशभर की छोटी-बड़ी दुकानों का दौरा किया और पाया कि हर जगह जीएसटी कम होने का फायदा नहीं मिल रहा है। अधिकतर दुकानदार पुराने स्टॉक का हवाला देते हुए अभी भी महंगा सामान बेच रहे हैं। मुंबई और दिल्ली के जनरल स्टोर्स में भी यही स्थिति है। सस्ती दरों के बावजूद महंगा सामान खरीदने वाली जनता ने दुकानदारों पर नाराजगी जताई। सस्ती दवाइयों के दावों पर भी सवाल उठे, क्योंकि मुंबई में जीएसटी पर भ्रम के कारण कई दुकानदार महंगी दवाइयां दे रहे हैं। हालांकि, इलेक्ट्रॉनिक सामानों और गाड़ियों के शोरूम में ग्राहकों को ₹1000 से लेकर लाख रुपए तक का फायदा मिलना शुरू हो गया है। बड़े सुपरमार्केट्स और ब्रांडेड शोरूम में जीएसटी पर अभी भी स्पष्ट जानकारी नहीं है, और कई जगहों पर भ्रम का फायदा उठाकर मुनाफा कमाने की कोशिश हो रही है। रेलवे में पानी की बोतल का रेट ₹1 सस्ता होने का ऐलान भी अभी लागू नहीं हुआ है, क्योंकि वेंडर्स को नए रेट पर कोई आधिकारिक आदेश नहीं मिला है। पीएम मोदी ने इसे 'GST बचत उत्सव' कहा था। सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 'स्वदेशी' के स्टीकर लगाए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे ने सोशल मीडिया पर लिखा, "900 चूहे खाकर बिल्ली हज को ठली।" उन्होंने कहा कि सरकार ने 8 साल में ₹55,00,000 करोड़ से ज्यादा की वसूली की है और जनता से माफी मांगनी चाहिए।