GST Reforms: गरीबों पर 64% बोझ, ₹47,700 करोड़ राजस्व में कमी... क्या है सच? | Sandeep Chaudhary
एबीपी न्यूज़ | 22 Sep 2025 10:26 PM (IST)
देश में नवरात्र के पहले दिन से GST की नई दरें लागू हो गई हैं, जिसे सरकार 'बचत उत्सव' बता रही है. इन बदलावों के तहत इनकम टैक्स छूट की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दी गई है. सरकार के अनुसार, इन सुधारों से आम आदमी को सालाना 2,50,000 करोड़ रुपये की बचत होगी, जबकि राजस्व में 47,700 करोड़ रुपये की कमी का अनुमान है. Maruti Baleno और Mahindra Scorpio जैसी गाड़ियों और खिलौनों की कीमतों में कमी आई है. हालांकि, पेट्रोल और डीजल अब भी GST के दायरे से बाहर हैं. विपक्ष ने इसे चुनावी कदम बताते हुए आठ साल की देरी पर सवाल उठाए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में घरेलू बचत 2013-14 में 32.1% से घटकर 2023-24 में 18% रह गई है, जबकि आम आदमी पर कर्ज बढ़ा है.