Sachin Pilot की अनोखी 'Flight' ! Pratap Singh Khachariyawas किसके साथ ? | Poll Khol (08.10.2022)
ABP News Bureau | 09 Oct 2022 02:53 AM (IST)
राजस्थान की सियासी गहमागहमी के बीच सचिन पायलट का क्या है प्लान ? क्या खचरियावास जो कि कभी सचिन पायलट के करीबी थे, 92 विधायकों की टोली को राजभवन ले कर जानें में जिनका सबसे बड़ा हाथ था, क्या वो साबित होंगे गेम चेंजर ?