Nepal Unrest: भारत में अराजकता फैलाने वाले Tweets पर तीखी बहस | Chitra Tripathi
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Sep 2025 06:02 PM (IST)
एक टीवी डिबेट में नेपाल की स्थिति को लेकर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत के ट्वीट्स पर तीखी बहस हुई. सुरेंद्र राजपूत ने अपने ट्वीट्स में नेपाल के प्रधानमंत्री के इस्तीफे और वित्त मंत्री को पीटे जाने का जिक्र करते हुए भारत में भी ऐसी ही अराजकता की आशंका जताई थी. इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अर्जुन सिंह ने कड़ी आपत्ति जताई. डिबेट के दौरान, सुरेंद्र राजपूत ने कहा, "जो चीन का यार है वह देश का गद्दार है." एंकर ने सुरेंद्र राजपूत पर देश में अराजकता फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. एंकर ने नेपाल में हुई हिंसा का भी जिक्र किया, जिसमें एक पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी को जिंदा जलाना, संसद और सुप्रीम कोर्ट को फूंकना, और एक डीएसपी की लिंचिंग जैसी घटनाएं शामिल थीं. एंकर ने सुरेंद्र राजपूत के महिला एंकर के प्रति 'तू तड़ाक' की भाषा के इस्तेमाल पर भी नाराजगी व्यक्त की और 'देश सबसे पहले' के सिद्धांत पर जोर दिया.