Nepal Unrest: Army ने संभाली कमान, Parliament भवन को भारी नुकसान
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Sep 2025 06:54 AM (IST)
नेपाल में धीरे-धीरे सामान्य जीवन पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। काठमांडू की सड़कों पर कर्फ्यू है, लेकिन प्रदर्शनकारी अब सफाई कर रहे हैं। बीते दो दिनों से आंदोलन के कारण बर्बाद हुई सड़कों को युवा आंदोलनकारियों ने मिलकर साफ किया। सेना भी लोगों को सामान्य जीवन देने की कोशिश में जुटी है और जली हुई गाड़ियों को हटाया गया। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिसके कारण इसे दोबारा बनाना पड़ सकता है। संसद भवन के अंदर मंत्रियों के कार्यालयों को भी फूंक दिया गया। यह प्रदर्शन, जिसे 'रेवोल्यूशन' नाम दिया गया था, ओली सरकार को सत्ता से हटाने के लिए था, लेकिन इसमें देश की संपत्ति को भारी क्षति पहुंची। संसद भवन का तो ऐसा हाल कर दिया कि भवन को फिर से बनाना पड़ सकता है। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के सेंट्रल हॉल और मुख्य हॉल को ध्वस्त कर दिया। सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध के बाद पूरे नेपाल में गुस्सा भड़क उठा था, जिससे संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट और कई ऐतिहासिक इमारतों को राख कर दिया गया। कम्युनिस्ट पार्टी के दफ्तर और भूमिगत मंत्रालय को भी निशाना बनाया गया, जहां फाइलें और गाड़ियां जला दी गईं। अब नेपाल में सेना ने पूरे देश का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है और बुधवार शाम से कर्फ्यू का ऐलान किया है। सेना और राष्ट्रपति रामचंद्रन पोडेल आगे का रास्ता निकालने के लिए बैठक कर रहे हैं। भारत सरकार भी नेपाल के मौजूदा हालात पर नजर बनाए हुए है और भारतीयों के लिए सतर्क रहने की एडवाइजरी जारी की है।