Nepal: Social Media Ban नहीं बेरोजगारी और भ्रष्टाचार है Gen Z आंदोलन की जड़ | Janhit |8 Sep | Chitra
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Sep 2025 10:46 PM (IST)
नेपाल में 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध के बाद राजधानी Kathmandu में Gen Z के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. सरकार द्वारा Facebook, Instagram, X, और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म्स को रजिस्टर न करने पर बैन करने के फैसले के खिलाफ़ युवा सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुए संघर्ष में 21 युवाओं की मौत हो गई, जिसके बाद कई जिलों में Emergency और Kathmandu में Curfew लगा दिया गया. इस घटनाक्रम के बाद गृह मंत्री Ramesh Lekhak ने इस्तीफा दे दिया. वहीं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर 'फुलेरा पंचायत' की तरह सरकार चलाने का आरोप लगाया है. पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री के पति की आधिकारिक बैठकों में मौजूदगी पर सवाल उठाए, जिसे उन्होंने असंवैधानिक बताया. बीजेपी और मुख्यमंत्री ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि परिवार के सदस्य यदि क्षेत्र के कामों में मदद करते हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.