Nepal Protests: Kathmandu में कर्फ्यू जारी, भारत ने शुरू की Special Flights
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Sep 2025 06:50 AM (IST)
पड़ोसी मुल्क नेपाल में बुधवार को हालात सामान्य होते दिखे, लेकिन राजधानी Kathmandu और उसके आसपास के इलाकों में कर्फ्यू जारी रहा। देशव्यापी प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए थे, जो अब खत्म हो चुके हैं। प्रदर्शनों में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 से ज्यादा घायल हैं। भारत के Civil Aviation Ministry ने Air India और Indigo के साथ मिलकर बुधवार शाम से स्पेशल ऑपरेशन शुरू किया है, जो अगले कुछ दिन तक चलेगा, ताकि फंसे हुए भारतीयों को वापस लाया जा सके। प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उत्पात मचाया, तोड़फोड़ की और आगजनी की। Kathmandu की सड़कें धुएं से भर गईं। प्रदर्शनकारियों ने Supermarkets और Car Showrooms को लूट लिया, जिसमें Tata Motors, Hyundai और Suzuki जैसे भारतीय ब्रांड्स की गाड़ियां भी जल गईं। नेपाल के चौथे सबसे अमीर शख्स Upendra Mahato के घर को भी लूटा गया। इस आंदोलन ने नेपाल का जो हाल किया वह कई सालों तक भुलाया नहीं जा सकेगा।