Nepal Protest: Nepal हिंसा पर Anuma Acharya के Tweet पर बवाल, Abhishek Jha ने की कार्रवाई की मांग
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Sep 2025 06:26 PM (IST)
नेपाल में सरकारी इमारतों को फूंकने और नेताओं की हत्या जैसी घटनाओं पर भारत में तीखी प्रतिक्रिया हुई है. कांग्रेस प्रवक्ता विंग कमांडर अनुमा आचार्य के एक ट्वीट पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें उन्होंने नेपाल के वित्त मंत्री की पिटाई के वीडियो पर टिप्पणी की थी. अभिषेक झा ने ऐसे ट्वीट्स पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि भारत की परिस्थिति कभी नेपाल, बांग्लादेश या पाकिस्तान जैसी नहीं हो सकती है. उन्होंने जोर दिया कि लोकतंत्र में नीतियों का विरोध होता है, लेकिन देश विरोधी ट्वीट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. वहीं, कंचना यादव ने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री से सवाल पूछना देशद्रोही कैसे हो जाता है. उन्होंने किसान आंदोलन और छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का भी जिक्र किया. इस बहस में भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और पड़ोसी देशों की अस्थिरता पर चिंता व्यक्त की गई.