Nepal New PM: Susheela Karki ने Gen-Z को दिया आश्वासन, बोलीं- 'आरोपी नेताओं पर होगी कार्रवाई'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Sep 2025 11:26 AM (IST)
नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन को लेकर हलचल तेज है। पूर्व चीफ जस्टिस Susheela Karki को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाए जाने पर सहमति बनती दिख रही है। हालांकि, उनके प्रधानमंत्री बनने में संवैधानिक अड़चनें आ रही हैं, क्योंकि वर्तमान संविधान के तहत प्रधानमंत्री बनने के लिए संघीय सांसद होना अनिवार्य है, और Susheela Karki सांसद नहीं हैं। इस संवैधानिक बाधा को दूर करने के लिए 'संकट काल' की घोषणा पर विचार किया जा रहा है। Kathmandu के मेयर Balen Shah ने भी Susheela Karki के नाम का समर्थन किया है। इस बीच, Pushpa Kamal Prachanda ने भी बयान दिया है कि संघीय गणतंत्र को लेकर कोई विकल्प खोजा जाता है तो वे उसका विरोध करेंगे। Susheela Karki ने आश्वासन दिया है कि "जो भी पुराने नेता जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, उन पर कार्रवाई जरूर की जाएगी।" इस पूरे घटनाक्रम पर ABP News लगातार नजर बनाए हुए है।