Nepal Political Crisis: नेपाल में शांति की ओर कदम, क्या Sushila Karki संभालेंगी कमान?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Sep 2025 01:06 PM (IST)
दो दिन की हिंसा के बाद पड़ोसी मुल्क नेपाल अब शांति की ओर लौट रहा है। माना जा रहा है कि पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की आज देश की प्रधानमंत्री बन सकती हैं। आंदोलन से जुड़े 5000 युवाओं ने वर्चुअल मीटिंग में उनके नाम पर सहमति जताई है। जेएनजी और काठमांडू के मेयर ने भी सुशीला कार्की के नाम का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि देश अंतरिम सरकार के पास जा रहा है जो नए सिरे से चुनाव करवाएगी। हालांकि, सुशीला कार्की के लिए यह राह इतनी आसान नहीं है क्योंकि जेएनजी में भी अलग-अलग गुट बने हुए हैं। सेना प्रमुख अशोक राज सिंघल इन गुटों से मुलाकात कर सबको सहमत करने की कोशिश कर रहे हैं। इसीलिए कहा जा रहा है कि अगर सुशीला कार्की प्रधानमंत्री बन भी जाती हैं, तो भी नेपाल की सत्ता में सेना और जेएनजी का प्रभाव रहेगा और वह कठपुतली प्रधानमंत्री बनकर रह सकती हैं। हिंसा के दौरान काठमांडू के फाइव स्टार हिल्टन होटल, कार शोरूम और बिजनेसमैन उपेंद्र महतो के घर में लूटपाट और तोड़फोड़ हुई थी।