Nepal Political Crisis: राष्ट्रपति पौडेल का संबोधन, क्या होगा संकट काल का ऐलान? |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Sep 2025 11:58 AM (IST)
नेपाल में दो दिनों की हिंसा के बाद अब शांति के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन देश गंभीर राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है. संविधान के अनुसार संघीय सांसद ही प्रधानमंत्री बन सकते हैं, फिर भी पूर्व चीफ जस्टिस Susheela Karki को अंतरिम सरकार का प्रधानमंत्री बनाने पर सहमति बनी है. आंदोलन से जुड़े 5000 युवाओं ने वर्चुअल मीटिंग में उनके नाम पर मुहर लगाई है और Kathmandu के मेयर Balen Shah ने भी समर्थन किया है. Susheela Karki को सेना प्रमुख और राष्ट्रपति Ramchandra Paudel की मंजूरी लेनी होगी. संविधान के कुछ प्रावधानों को निलंबित करने के लिए 'संकट काल' की घोषणा पर चर्चा चल रही है. राष्ट्रपति Ramchandra Paudel राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं और Curfew शुक्रवार सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है. Kathmandu में Singh Durbar, सर्वोच्च न्यायालय और Shital Niwas सहित कई सरकारी इमारतों में आगजनी हुई है, जेलों से कैदियों के भागने की खबरें हैं और सेना ने सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली है. Nepal में Hindu Rashtra, राजतंत्र या सेना के सत्ता संभालने जैसी राजनीतिक थ्योरी पर भी चर्चा हो रही है.