Nepal Interim Government: पूर्व Chief Justice Sushila Karki बनेंगी PM!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Sep 2025 08:34 AM (IST)
नेपाल में बीते दिनों बड़े पैमाने पर हुई हिंसा के बाद अंतरिम सरकार के गठन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस बीच, नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की का नाम अंतरिम प्रधानमंत्री के लिए सामने आया है। उनके नाम पर सहमति बन गई है और काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने उनका समर्थन किया है। सुशीला ने कहा है कि वह नेपाल की अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए तैयार है। नेपाल इस वक्त अपने सबसे बड़े नागरिक आंदोलन से गुजर रहा है, जहां भ्रष्टाचार और शासन से नाराज जनता ने सरकार का तख्तापलट कर दिया है। सुशीला कार्की के सामने देश में शांति बहाली और चुनाव करवाना दो बड़ी चुनौतियां होंगी। वह नेपाल सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस रह चुकी हैं और उन्होंने बीएचयू वाराणसी से पढ़ाई की है। 2016 से 2017 तक उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की बागडोर संभाली थी। पिछले साल बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुखिया बनाया गया था, और सुशीला कार्की का भी राजनीति से दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू में तोड़फोड़, आगजनी और लूटपाट की है, जिसमें भारतीय ब्रांड्स की गाड़ियां भी जलाई गई हैं।