Nepal Gen Z Protests: तीसरे दिन भी सुलग रहा Nepal, Parliament भवन तबाह!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Sep 2025 06:58 PM (IST)
नेपाल में लगातार तीसरे दिन भी हालात बेहद खराब रहे. प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और उत्पात मचाया. विरोध के नाम पर नेपाल को जलाया गया, जिससे ऐतिहासिक इमारतें खंडहर हो गईं. सरकार के खिलाफ फूटे गुस्से की आग में नेपाल के कई शहर जल गए. राजधानी Kathmandu की सड़कें धुआं-धुआं हो गईं. प्रदर्शनकारियों ने Super Market, कपड़ों के Showroom और गाड़ियों के Showroom को लूट लिया. भारतीय ब्रांड्स Tata Motors, Hyundai, Suzuki और Mahindra की गाड़ियां भी फूंक दी गईं. नेपाल के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति उपेंद्र के घर को भी लूटा गया. एक मंत्री के बेटे के महंगे जूते और कपड़े बाहर फेंके गए. पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे के आलीशान Hilton Hotel को आग के हवाले कर दिया गया, जो दूसरे दिन भी धधक रहा था. प्रदर्शनकारियों ने Pashupatinath Temple में भी तोड़फोड़ की कोशिश की, जिसके बाद मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सेना ने नेपाल का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है और कल सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा. इस हिंसा में 24 लोगों की मौत हुई है और 400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने इसे 'जनजी रेवोल्यूशन' नाम दिया है. संसद भवन का तो ऐसा हाल कर दिया कि भवन को फिर से बनाना पड़ सकता है. हालांकि, अब कुछ युवा सड़कों पर सफाई करते भी दिखे हैं.