Nepal Crisis: नेपाल में हिंसा जारी, Curfew बढ़ा, सेना सड़कों पर तैनात!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Sep 2025 07:30 AM (IST)
नेपाल में हिंसा और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच शुक्रवार तक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। नेपाल सेना ने राजधानी काठमांडू, ललितपुर और भागवतपुर में कर्फ्यू जारी रखने के आदेश दिए हैं। इन जिलों में आज सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा, फिर शाम 7:00 बजे से कल सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। सेना और पुलिस की मुस्तैदी के साथ-साथ स्थानीय लोगों के सहयोग से स्थिति को नियंत्रण में लाने में मदद मिली है। हालांकि, नेपाल का रक्षा मंत्रालय किसी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। सेना सड़कों पर तैनात है और तोड़फोड़ या आगजनी पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। नेपाल की हिंसा में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है और 1800 से ज्यादा घायल हुए हैं, जबकि 7000 कैदी जेलों से फरार हो गए हैं। अंतरिम प्रधानमंत्री का ऐलान आज होने वाला है और सुशीला टार्की के प्रधानमंत्री बनने की संभावना है। इस समय नेपाल की बागडोर सेना के हाथ में है।