NEET UG 2024 Paper Leak: आज भी NTA दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, छात्रों का आरोप, 'बदले जा रहे आंसर शीट..'
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | 11 Jun 2024 05:06 PM (IST)
NEET UG 2024 Paper Leak: आज भी NTA दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, छात्रों का आरोप, 'बदले जा रहे आंसर शीट..' ABP News: सुप्रीम कोर्ट ने NEET परीक्षा मामले पर NTA से इस जवाब मांगा है और कैंडिडेट्स द्वारा उठाए जा रहे सभी मुद्दों को साफ करने के लिए कहा है. हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पहले भी कई बार स्पष्टीकरण दे चुकी है लेकिन छात्र उससे संतुष्ट नहीं हैं. एनटीए से जवाब आने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट में इस बात पर आगे सुनवाई होगी. Paper Leak: आज भी NTA दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, छात्रों का आरोप, 'बदले जा रहे आंसर शीट. डालते हैं पूरे मामले पर एक नजर...