NEET Paper Leak: पेपर लीक..कौन किंगपिन..कहां-कहां तक लिंक? UGC-NET | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 Jun 2024 07:43 PM (IST)
NEET-UG परीक्षा से लेकर UGC NET परीक्षा में पेपर लीक को लेकर सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है.कल देश भर में छात्रों ने प्रदर्शन किया.तो विपक्ष भी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है.पिछले 9 दिनों में नेशनल टेस्टिंग ऐजेंसी यानि NTA ने 3 बड़े EXAM कैंसिल किए हैं..दो दिन पहले 19 जून को गड़बड़ियों की आशंका के बाद NTA ने UGC NET परीक्षा रद्द की थी। इससे पहले 12 जून को NCET की परीक्षा रद्द की गई थी... इसके बाद सरकार अब फुल एक्शन में है.. कल सरकार ने देश में एंटी-पेपर लीक कानून यानी पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट लागू किया है.. जो भर्ती परीक्षाओं में नकल और अन्य गड़बड़ियां रोकने के लिए लाया गया है... इस कानून के तहत, पेपर लीक करने या आंसर शीट के साथ छेड़छाड़ करने पर कम से कम 3 से 5 साल जेल और ₹10 लाख से 1 करोड़ तक के जुर्माने तक का प्रावधान किया गया है.