Neet Paper Leak News Update: झारखंड से लेकर बिहार तक, 24 लाख 'भविष्य' से खिलवाड़! | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Jun 2024 05:57 PM (IST)
CBI सूत्रों के मुताबकि सीबीआई की पूरी जांच चार चरणों के बीच की उस कमी को ढूंढने में है जिसमें एग्जाम के पेपर को बनाने, उसकी प्रिंटिंग, उसको देश के अलग अलग हिस्सों में भेजन के ट्रांसपोटेशन, और एग्जामिनेशन सेंटर में पेपर को बांटने (डिस्ट्रीब्यूशन) की प्रक्रिया के बीच की कमी का फायदा उठाकर पेपर लीक करने वालों का पता लगाना है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक NTA द्वारा बनाई गई इस पूरी प्रक्रिया को बेहद गोपनीय रखने का प्रावधान है बावजूद इसके किस चरण में खामियां ढूंढकर कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर पेपर लीक करवाया गया इसका पता लगाना सीबीआई की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।