NEET Paper Leak: NEET परीक्षा विवाद पर 12 याचिकाओं पर सुनवाई शुरू | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 20 Jun 2024 03:15 PM (IST)
ABP News: नीट पेपर लीक मामले में सरकार एक्शन में है...सरकार ने बिहार EOU से रिपोर्ट मांगी है...बता दें कि मास्टरमाइंड अमित आनंद ने कबूल किया है कि परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक हुआ था. परीक्षा माफिया अमित के कबूलनामे की कॉपी एबीपी न्यूज के पास है, जिसमें उसमें बताया कि किस तरह से छात्रों को एग्जाम से एक दिन पहले क्वश्चेन पेपर के आंसर रटवाए गए थे. इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई होगी. वहीं एनटीए का कहना है कि इस मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम गठित की गई है और ये मामला केवल 1600 स्टूडेंट्स का है नाकि 24 लाख कैंडिडेट्स का. परीक्षा में हुई धांधली को अब पॉलिटिकल रंग भी चढ़ने लगा है और कई पार्टियां इस बहस में कूद गई हैं. चारों तरफ से परीक्षा रद्द करके री-एग्जाम कराने की मांग उठ रही है. सबसे बड़ा सवाल परीक्षा रद्द करने का है.