NEET Paper Leak: NEET कांड के आरोपियों से CBI की पूछताछ जारी, कैमरे से मुंह छिपाते दिखे सभी आरोपी
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 Jul 2024 03:45 PM (IST)
नीट पेपर लीक मामले में पटना से एक और आरोपित सुरेंद्र कुमार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने 4 दिनों के लिए सुरेंद्र कुमार को रिमांड पर लिया है. पटना एम्स से 4 स्टूडेंट्स की गिरफ्तारी के बाद सुरेंद्र कुमार का नाम आया. इसके बाद उसकी भी गिरफ्तारी कर ली गई. नीट पेपर लीक मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई की टीम ने गुरुवार (18 जुलाई) को पेपर लीक मामले से जुड़े 4 छात्रों को गिरफ्तार किया है. वहीं, चारों छात्रों को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई का कहना है कि ये चारों स्टूडेंट पटना स्थित एम्स में पढ़ने वाले एमबीबीएस के छात्र हैं.