NEET Exam Row: सुप्रीम कोर्ट ने NEET परीक्षा विवाद में NTA को नोटिस जारी कर मांगा जवाब | ABP News
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | 18 Jun 2024 10:40 AM (IST)
NEET Exam Row: सुप्रीम कोर्ट ने NEET परीक्षा विवाद में NTA को नोटिस जारी कर मांगा जवाब | ABP News मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए हुई NEET परीक्षा को लेकर सवाल बरकरार है, आज पटना से लेकर दिल्ली तक एक्शन है, सबसे बड़ी खबर ये है कि आज N E E T मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. घोटाले की जांच मांग वाली या चिका पर सुनवाई होगी . सुबह 11 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी. वहीं इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने N T A को नोटिस जारी कर 8 जुलाई तक जवाब मांगा है. हालांकि काउंसलिंग पर अभी रोक नहीं लगाई है...