NEET..अग्निवीर..रोजगार..युवा संसद में राहुल का धमाकेदार भाषण | Rahul Gandhi | Speech | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 01 Jul 2024 05:10 PM (IST)
NEET...अग्निवीर..रोजगार..युवा संसद में राहुल का धमाकेदार भाषण | Rahul Gandhi | Speech | Breaking संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्य सभा में सोमवार (1 जुलाई, 2024) को हंगामे के आसार हैं. कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. साथ ही दोनों सदनों में राष्ट्र पति के अभि भाषण पर भी आज चर्चा होगी. राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद से ही आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे हैं. उन्होंने संविधान की कॉपी को हाथ में लेकर अपने भाषण की शुरुआत की.NEET..अग्नि वीर..रोजगार संसद में राहुल का धमा केदार भाषण दिया...