NDA Seat Sharing: चिराग पासवान 36 सीटों पर अड़े, BJP नेताओं से मुलाकात
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Oct 2025 12:50 PM (IST)
एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध जारी है। सूत्रों के अनुसार, LJP Ram Vilas के Chirag Paswan 36 सीटों से कम पर समझौता करने को तैयार नहीं हैं। उनकी ओर से यह साफ कहा गया है कि "36 सीट से कम मंजूर नहीं है।" Chirag Paswan ने पहले 40 सीटों की मांग की थी। इस मामले में BJP के वरिष्ठ नेता Dharmendra Pradhan और Vinod Tawde ने Chirag Paswan से मुलाकात की थी। अब LJP Ram Vilas के सूत्रों का दावा है कि सीटों को लेकर आगे की बातचीत Arun Bharti करेंगे। LJP Ram Vilas को Rajya Sabha सीट नहीं चाहिए। BJP ने एक Lok Sabha सीट पर छह Assembly सीटों का फॉर्मूला बनाया है, जिसके तहत Chirag Paswan को पांच सांसदों के हिसाब से 30 सीटें देने पर सहमति बनी थी। हालांकि, Chirag Paswan की पार्टी का दावा है कि Lok Sabha में कम सीटें मिलने पर Assembly में ज्यादा सीटें देने का आश्वासन दिया गया था। सीट शेयरिंग को लेकर हलचल तेज है और Dharmendra Pradhan तथा Vinod Tawde Patna रवाना हो चुके हैं, जहां वे आज BJP की बैठक में शामिल होंगे। Jitan Ram Manjhi भी सीटों की मांग कर रहे हैं।