Bihar Election: सीट बंटवारे को लेकर Chirag Paswan का बड़ा बयान | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Oct 2025 01:34 PM (IST)
चिराग पासवान ने बताया कि NDA में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत 'अंतिम दौर' में पहुँच चुकी है। उन्होंने कहा, "बातचीत बहुत अच्छे से बहुत बढ़िया कल जैसा आदरणीय नित्यानंद जी ने कहा, सकारात्मक बहुत ही सकारात्मक रूप से बातचीत हुई है, हो रही है और अभी अंतिम दौर में। अब ये बातचीत पहुँच चुकी है।" चिराग पासवान ने बैठक को बेहद सकारात्मक बताया। हालांकि, अभी भी सीटों के बंटवारे को लेकर संशय बरकरार है। पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है, लेकिन गठबंधन के भीतर सीटों के फॉर्मूले पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। पिछले 24 घंटे में यह चौथी मुलाकात थी। बातचीत केवल सीटों की संख्या पर ही नहीं, बल्कि कौन सी पार्टी कौन सी सीट लड़ेगी, इस पर भी केंद्रित है, खासकर उन सीटों पर जहाँ BJP और JDU के मौजूदा विधायक हैं। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि चिराग पासवान को उनकी मांग के अनुसार सीटें मिलेंगी या नहीं। 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होना है, और 14 नवंबर को नतीजे आने हैं।