पीएम मोदी की अध्यक्षता में एनडीए सीएम की बैठक, कई बड़े मुद्दों पर होगी चर्चा
एबीपी न्यूज़ टीवी | 25 May 2025 01:18 PM (IST)
पीएम मोदी की अध्यक्षता में एनडीए सीएम की बैठक, कई बड़े मुद्दों पर होगी चर्चाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में जारी है। बैठक में एनडीए शासित 20 राज्यों के करीब 20 मुख्यमंत्री और 18 डिप्टी सीएम शामिल हैं। ऑपरेशन सिंदूर, जातिगत जनगणना, और विकसित भारत 2047 जैसे मुद्दों पर चर्चा की संभावना है। केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति और राज्यों में उनके क्रियान्वयन पर भी विचार-विमर्श हो रहा है।