NCB अधिकारी Gyaneshwar Singh ने बताया- क्या पूछताछ के लिए Shahrukh Khan की मैनेजर को बुलाया जाएगा?
ABP News Bureau | 10 Nov 2021 08:07 PM (IST)
NCB के चीफ विजिलेंस ऑफिसर ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि प्रभाकर सैल और किरन गोसावी के बीच हुई चैट, जिसका खुलासा आज एबीपी न्यूज ने किया था, उसके जवाब में ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा की इस मामले में बहुत से चैट वायरल हो रहे हैं. अभी हम उसपर कुछ नहीं कह पाएंगे. इसके अलावा ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया की शाहरुख खान की मैनेजर पूजा हों या कोई और, जिसका भी नाम सामने आएगा सभी से पूछताछ होगी. मैं किसी के नाम के ऊपर नहीं जाना चाहता. ज्ञानेश्वर सिंह ने किरन गोसावी से पूछताछ के बारे में बताते हुए कहा कि हम कोर्ट से इजाजत लेने के बाद उससे पूछताछ करेंगे.