Nazul Bill: नजूल विधेयक पर यूपी सरकार के सूत्रों के हवाले से बड़ा खुलासा । Breaking News | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 03 Aug 2024 04:15 PM (IST)
नजूल विधेयक पर यूपी सरकार के सूत्रों के हवाले से बड़ा खुलासा. यूपी में नजूल बिल को लेकर राजनीति गर्म है, इस बीच यूपी सरकार के सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है, बड़ी खबर ये है कि सरकार और संगठन की सहमति से इस बिल को रोका गया और प्रवर समिति को भेजा गया. उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में सबसे ज्यादा चर्चा नजूल बिल की रही. हालांकि आखिरी वक्त में यह बिल फंस गया. अब यह सवाल उठ रहा है कि विधानसभा में नजुल संपत्ति विधेयक कैसे फंसा? बीजेपी के विधायकों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की. देखिए पूरी अपडेट एबीपी न्यूज.