Nayab Singh Saini Oath Ceremony: राजेश नागर ने भी ली शपथ, तिगांव से विधायक चुनकर आए
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 Oct 2024 02:21 PM (IST)
Nayab Singh Saini Oath Ceremony: हरियाणा में बीजेपी ने बंपर जीत के बाद तीसरी बार बना ली है. नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. सैनी लगातार दूसरी बार हरियाणा के सीएम बनाए गए हैं. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी और एनडीए के दिग्गज नेता मौजूद रहे.नायब सिंह सैनी की कैबिनेट में श्याम सिंह राणा को भी जगह दी गई है. उन्होंने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है. राजेश नागर को नायब सिंह सैनी सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है. नागर तिगांव से विधायक चुनकर आए हैं. 2019 में भी तिगांव से जीत चुके हैं.