Nayab Saini Oath Ceremony: सैनी सरकार में Shruti Choudhry ने इस अंदाज में लिया शपथ, सब हो गए हैरान!
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 Oct 2024 02:18 PM (IST)
Nayab Singh Saini Oath Ceremony: हरियाणा में बीजेपी ने बंपर जीत के बाद तीसरी बार सरकार बना ली है। नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है, और यह लगातार दूसरी बार है जब वे इस पद पर आसीन हुए हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी और एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सैनी ने हरियाणा के विकास और समाज के उत्थान के लिए अपने संकल्पों को दोहराया। समारोह में शामिल नेताओं ने नई सरकार को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। यह आयोजन हरियाणा की राजनीति में एक नई शुरुआत का प्रतीक है, और सभी की नजरें सैनी की नीतियों और कार्यक्रमों पर रहेंगी।