Nawada Fire Breaking: के टेंट हाउस में लगी भीषण आग | Breaking | ABP News
दिल्ली में निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं के मकबरे में बनी दरगाह में आज बड़ा हादसा हो गया....यहां बारिश के बाद दरगाह की छत और दीवार ढह गई....वहीं मलबे के नीचे 10 से ज्यादा लोग दब गए...जिन्हें अस्पताल ले जाया गया..लेकिन इन दौरान 5 लोगों की मौत हो गई. आमतौर पर आसमान से पानी बरसता है...लेकिन महाराष्ट्र के पुणे में लोहे की बारिश होने लगी..जिससे एक बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. ये हादसा लोहे का सामान ले जा रहे एक टेंपो के पलटने से हुआ.लव जिहाद को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं..लेकिन अब जो मामला सामने आया है...उसका सीधा कनेक्शन पड़ोसी देश पाकिस्तान है...पुलिस ने इस मामले में फहद नाम के युवक को गिरफ्तार किया है...जो कि 1998 में पाकिस्तान से आया था कहते हैं मध्य प्रदेश अजब है...लेकिन यहां और भी गजब है...मध्य प्रदेश के रतलाम में विधायक मथुरा लाल डामर ने विकास कार्य कराने के लिए मिलने वाली विकास निधि को ही प्रचार का हथियार बना दिया....और एक स्कूल को 10 लाख रुपए का फर्नीचर दान कर दिया...विधायक मथुरा लाल यहीं नहीं रुके...उन्होंने इन डेस्क पर अपनी फोटो के साथ बीजेपी सरकार के स्लोगन लिखा दिए.