नव्या हरिदास...वायनाड में प्रियंका गांधी को देंगी टक्कर
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 20 Oct 2024 09:58 AM (IST)
दक्षिण भारत के केरल में वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव में कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नाव्या हरिदास को टिकट दिया है. शनिवार (19 अक्टूबर, 2024) को इस बात की जानकारी पार्टी की ओर से उस सूची के जरिए की गई, जिसमें लोकसभा और विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम थे. बीजेपी ने इससे पहले नाव्या हरिदास को 2021 विधानसभा चुनाव में उतारा था. नाव्या ने कोझिकोड दक्षिण सीट से चुनाव लड़ा था और नतीजों के बाद तीसरे पायदान पर थी. नाव्या हरिदास कोझिकोड सहकारिता से पार्षद भी रह चुकी हैं.