Navratri Meat Ban: दिल्ली में AAP का BJP पर हमला, 'पब्लिसिटी स्टंट'!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Sep 2025 02:02 PM (IST)
बीजेपी के विधायकों द्वारा नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद करने की मांग पर दिल्ली में सियासत गरमा गई है। किराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल झा ने इसे सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट बताया है। उन्होंने बीजेपी को चुनौती दी है कि अगर वाकई मंशा सही है तो फाइव स्टार होटलों और बड़े रेस्टोरेंट्स में परोसे जा रहे नॉन-वेज और शराब को भी नवरात्र में बंद करवाएं। अनिल झा ने आरोप लगाया कि सरकार अल्पसंख्यकों और दलितों की मीट की दुकानें बंद कराकर संतोष प्राप्त करना चाहती है। वहीं, AIMIM दिल्ली के अध्यक्ष शोएब जमई ने भी बीजेपी विधायक करनैल सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि "आप कुछ भी थोप नहीं पाएंगे।" उन्होंने देश की विविधता और बहुलवाद का सम्मान करने पर जोर दिया। जमई ने कहा कि मुसलमानों ने कभी रमजान में दुकानें बंद करने की मांग नहीं की। उन्होंने इस तरह की मांग को देश तोड़ने और आस्था थोपने जैसा बताया।