Navratri Meat Ban: Delhi में BJP MLA की मांग, 'मंदिर के 100 मीटर दायरे में बंद हों दुकानें'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Sep 2025 02:06 PM (IST)
दिल्ली में एक BJP विधायक ने MCD और Delhi सरकार को पत्र लिखकर नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद करने की मांग की है। विधायक का कहना है कि नवरात्र हिंदुओं का पवित्र त्योहार है और लोग BJP सरकार से धर्म के लिए कुछ करने की उम्मीद करते हैं। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में मंदिरों के 100 मीटर के दायरे में आने वाली सभी मांस की दुकानों को बंद रखने की मांग की है। इस मांग पर Aam Aadmi Party ने सवाल उठाए हैं, उनका कहना है कि यह गरीब लोगों पर हमला करने की कोशिश है। हालांकि, विधायक ने कहा कि Aam Aadmi Party हमेशा एक वर्ग को खुश करने में लगी रहती है। उन्होंने यह भी बताया कि व्यापारियों को बुलाकर बात की गई और उन्होंने खुद कहा कि "हमें कोई आपत्ति नहीं है।" विधायक के अनुसार, आपत्ति उन लोगों को है जो धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं।