Lalu Family Feud: लालू परिवार में 'विद्रोह', Rohini Acharya ने डिलीट किए Post
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Sep 2025 10:42 PM (IST)
शारदीय नवरात्रि से पहले गरबा पर सियासत तेज हो गई है. मध्य प्रदेश की BJP नेता Usha Thakur ने गरबा में लड़कियों की वेशभूषा पर सवाल उठाए, जिसके बाद महिला संगठनों ने आपत्ति जताई है. वहीं, नागपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे हिंदू संगठन पंडालों में गैर-हिंदुओं का प्रवेश रोकने के लिए आधार कार्ड जांच और तिलक लगाने की मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ, लालू परिवार में राजनीतिक विरासत को लेकर आंतरिक कलह सतह पर आ गया है. Rohini Acharya के सोशल मीडिया पोस्ट ने तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और मीसा भारती के बीच विवाद को उजागर कर दिया है. यह पूरा मामला तेजस्वी के करीबी संजय यादव को लेकर शुरू हुआ, जो अब पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है.