Navratri Garba Controversy: उषा Thakur के बयान पर बवाल, महिलाओं के पहनावे पर सवाल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Sep 2025 02:14 PM (IST)
शारदीय नवरात्र की शुरुआत से पहले ही गरबा पंडालों में सियासी तकरार शुरू हो गई है। इस तकरार के केंद्र में मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री और BJP नेता Usha Thakur का एक बयान है। उन्होंने गरबा पंडालों में हिंदू लड़कियों और महिलाओं की वेशभूषा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। Usha Thakur ने कहा कि "बेटियों को सजा धजाकर चौराहों पर नचाना हिंदू समाज बंद करे।" उन्होंने अभिभावकों से प्रार्थना की कि बेटियां गहने, वेशभूषा और टैटू के प्रदर्शन तक ही सीमित न रहें और शक्ति की साधना करें। उन्होंने यह भी कहा कि "हमारी वेशभूषा से, हमारे सजधज से सामने वाले के मन में सात्विक भाव का निर्माण होना चाहिए। कोई कुत्सित भाव मन में पैदा ही न हो।" उनके इस बयान पर कई महिला संगठन आपत्ति जता रहे हैं। उनका कहना है कि जब देवी माँ का श्रृंगार किया जाता है, तो उनकी उपासक महिलाओं के सजधज कर आराधना में शामिल होने पर किसी को क्या दिक्कत हो सकती है। यह बहस फिर से शुरू हो गई है कि किसे क्या पहनना है, यह तय करने की आज़ादी व्यक्ति की अपनी है।