Navneet Rana Case : फिर से बढीं राणा की मुश्किलें, BMC ने भेजा नोटिस
ABP News Bureau | 10 May 2022 08:53 PM (IST)
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने अमरावती के MP Navneet Rana की एक तस्वीर को लेकर लीलावती अस्पताल से जवाब मांगा था. आज लीलावती अस्पताल ने उस तस्वीर को लेकर अपना जवाब BMC को सौंप दिया है. लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital Administration) प्रशासन ने बताया कि ये तस्वीर नवनीत राणा के कार्यकर्तओं ने चुपके से ली है. अगर अस्पताल के किसी कर्मचारी या गार्ड ने ये तस्वीर ली होगी तो अस्पताल प्रशासन उस पर उचित कार्रवाई करेगा.