Nationalism Row: BJP का Rahul पर 'Nishan-e-Pakistan' तंज, Congress का Jaishankar पर पलटवार
एबीपी न्यूज़ टीवी | 20 May 2025 06:10 PM (IST)
Nationalism Row: BJP का Rahul पर 'Nishan-e-Pakistan' तंज, Congress का Jaishankar पर पलटवार बीजेपी ने Rahul Gandhi पर Pakistan से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पोस्टर जारी किए, जिसमें उन्हें Mir Jafar बताते हुए पूछा गया कि क्या उन्हें Nishan-e-Pakistan मिलेगा। इसके जवाब में Congress ने विदेश मंत्री S Jaishankar का पोस्टर जारी कर उन्हें Jaichand बताते हुए गद्दारी का आरोप लगाया। एक वक्ता ने Hafiz Saeed के एक पुराने बयान का ज़िक्र किया कि "कांग्रेस एक अच्छी पार्टी है, हाफिज को Rahul पसंद है," जबकि राजनीतिक दल राष्ट्रहित के बजाय एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में उलझे हैं