National Security: आलोक शर्मा के गोदी मीडिया बयान पर Chitra Tripathi ने दिया करारा जवाब | Pakistan
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 May 2025 07:00 PM (IST)
टीवी परिचर्चा में Donald Trump के भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने के दावे और लापता आतंकवादियों पर तीखे सवाल उठे। एक वक्ता ने पूछा, 'विदेश मंत्री क्यों नहीं कहते की ट्रंप झूठ बोल रहे है?' और Pulwama हमले में इस्तेमाल RDX वाली गाड़ी के मालिक का नाम भी पूछा गया। बहस में सरकार की विदेश नीति, Operation Sindoor और 'Godi Media' जैसे मुद्दे भी गरमाए रहे।