NationalSecurity: Operation Sindoor पर BJP का Congress पर पलटवार, Pakistan परस्त होने का आरोप
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Jun 2025 04:40 PM (IST)
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने "Operation Sindoor" में पाकिस्तान के 9 आतंकी अड्डे ध्वस्त करने, 11 एयरबेस तबाह करने और 100 से ज़्यादा आतंकी मारने का दावा किया है। कांग्रेस पार्टी द्वारा इस ऑपरेशन और फाइटर जेट्स की संख्या पर सवाल उठाने को लेकर प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तानी दावे पर ज़्यादा भरोसा कर रही है और "देश कभी क्षमा नहीं करेगा"। प्रवक्ता के अनुसार, जब कांग्रेस पार्टी ऐसे सवाल पूछती है तो वह पाकिस्तान टेलीविज़न की सुर्खियां बन जाती हैं और मल्लिकार्जुन खरगे को सेना के बयान पर यकीन करना चाहिए, जिन्होंने पाकिस्तान के घुटनों पर आने की बात कही थी।