National Games 2022: शौर्यजीत की बहन ने बताई शौर्य की अनसुनी बातें
ABP News Bureau | 09 Oct 2022 03:08 PM (IST)
गुजरात (Gujarat) में चल रहे 36वें नेशनल गेम्स (National Games) में 10 साल के शौर्यजीत (Shauryajit) की हर तरफ चर्चा होते दिख रही है. शौर्यजीत ने मल्लखंब (Malkhamb) पर ऐसा करतब दिखाया कि हर कोई उनका फैन हो गया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी शौर्यजीत का वीडियो ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए उनकी तारीफ की.