Digvijay Singh को Kamal Nath ही अध्यक्ष नहीं बनने देंगे-Narottam Mishra| Congress President Election
ABP News Bureau | 30 Sep 2022 04:19 PM (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से पहले नामांकन को लेकर सरगर्मी तेज है. आज यानी 30 सितंबर को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. पार्टी के कई नेता अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं. अब अशोक गहलोत के रेस से बाहर होने के बाद सवाल ये है कि गांधी परिवार की तरफ से अगला उम्मीदवार कौन होगा? इसे लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सबसे आगे है. वहीं कांग्रेस का नाराज गुट जी-23 भी अपना उम्मीदवार उतारने की कोशिश कर रहा है. बताया जा रहा है कि जी-23 की बैठक के बाद नाम पर मुहर लगाई जा चुकी है. ये गुट शशि थरूर को भी समर्थन दे सकता है या फिर मनीष तिवारी भी मैदान में उतर सकते हैं. दिग्विजय सिंह भी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं.