Narmada Chicken Controversy: Harda में मुर्गी के नाम पर बवाल, Hindu संगठन नाराज
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 07:22 AM (IST)
मध्यप्रदेश के Harda जिले में मुर्गी की एक प्रजाति के नाम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। एक वेटरनरी कॉलेज के विज्ञापन में मुर्गी की प्रजाति का नाम 'Narmada' लिखा होने पर हिंदू संगठनों और Sanatani व Narmadi Brahmin समाज ने विरोध जताया है। उन्होंने Collector को ज्ञापन सौंपकर नाम बदलने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने कहा, 'माँ नर्मदा एक नदी नहीं, पुण्य शलीला माँ है व्रतेस्मणी हमारी आराध्य है। तो हम सब निवेदन करने आए थे कि इस विज्ञापन में से माँ नर्मदा का नाम हटाया जाए।' कॉलेज संचालक Rajiv Khare ने बताया कि उन्होंने Jabalpur के एक मुर्गी पालन केंद्र से मुर्गे-मुर्गियां खरीदी हैं और Kadaknath, Narmada व Sonali जैसे नाम उन्हें वहीं से मिले हैं। यह मामला अब प्रशासन के संज्ञान में है।