Navratri 2025: 'गरबा पंडालों में लोगों के पहचान पत्र की होगी जांच'- VHP |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Sep 2025 11:50 AM (IST)
मुंबई के नाला सोपारा इलाके से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां पर्यटकों की एक SUV समंदर की लहरों के बीच फंस गई. अचानक आई तेज़ लहरों के कारण गाड़ी रेत में धंस गई, जिससे उसमें सवार लोगों की जान मुश्किल में पड़ गई. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद, स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर की मदद से SUV को बाहर निकाला. दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में लगभग 30 महीने बंद रहने के बाद आजम खान को रिहा कर दिया गया है. उनकी रिहाई के अवसर पर रामपुर, अयोध्या, और आगरा समेत कई जगहों से उनके समर्थक बड़ी संख्या में जेल के बाहर जमा हो गए. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने समर्थकों की भीड़ को नियंत्रित किया.