Nagpur Violence Update : कब्र को लेकर हो रहे विवाद के चलते ASI का बड़ा फैसला | Aurangzeb | Breaking | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Mar 2025 11:23 AM (IST)
नागपुर में जो हुआ और उसके बाद तनाव का जो माहौल है...उसे देखते हुए आज जुमे पर नागपुर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है...सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है...और शहर के चप्पे-चप्पे पर चौकसी बरती जा रही है. ज्यादा सुरक्षा...ज्यादा चौकसी इसलिए, ताकि जो लोग सोमवार की रात को नागपुर का अमन-चैन बिगाड़ने में कामयाब रहे...वो अब कोई और नफरती साजिश को अंजाम ना दे सकें...एक बार फिर नागपुर में कोई हंगामा ना हो...इसके लिए पुलिस-प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें...किसी के भी बहकावे में ना आएं...ताकि नागपुर में जल्द से जल्द जिंदगी पटरी पर लौट सके...पहले की तरह अमन-चैन कायम हो सके...और इसी वजह से आज जुमे पर नागपुर में पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है...चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है