Nagpur Violence:औरंगजेब की कब्र को लेकर RSS का बड़ा बयान | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Mar 2025 10:48 AM (IST)
Hindi News:महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद जारी है। नागपुर में एक अफवाह के बाद हिंसा भड़क गई। इसे लेकर सरकार और विपक्ष एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच औरंगजेब विवाद में आरएसएस की भी एंट्री हो चुकी है। संघ के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि किसी भी तरह की हिंसा समाज के लिए ठीक नहीं है। वहीं औरंगजेब आज के समय में प्रांसगिक नहीं .RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर से जब पूछा गया कि क्या औरंगजेब आज भी प्रासंगिक है और क्या उसकी कब्र को हटा दिया जाना चाहिए? तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह प्रासंगिक नहीं है।" नागपुर हिंसा पर उन्होंने कहा, "किसी भी तरह की हिंसा समाज के स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं है, और मुझे लगता है कि पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है और इसलिए वे इस पर विस्तार से जांच करेंगे।