Nagpur Violence:नागपुर हिंसा मामले में CM फडणवीस के बयान को लेकर NCP नेता रोहित पवार का पलटवार
नागपुर हिंसा में अब एक नया मोड़ आया है, जहां साइबर सेल की जांच में बांग्लादेश से संचालित 97 फेसबुक पोस्ट्स की पहचान की गई है, जिनके जरिए हिंसा भड़काने का काम किया गया। नागपुर के हिंसा प्रभावित इलाकों में आज भी कर्फ्यू जारी है। अब तक इस मामले में 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 84 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह हिंसा साजिश के तहत हुई थी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे उन्हें कब्र से निकालकर ही क्यों न लाना पड़े।पंजाब में किसानों के खिलाफ पुलिस का एक्शन: शंभू और खनौरी बॉर्डर से प्रदर्शनकारियों को हटायापंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सभी प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया और कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया। यह कदम किसानों के लंबे समय से चल रहे आंदोलन को समाप्त करने की दिशा में उठाया गया है, जिसमें पुलिस ने किसानों के कैंपों को तोड़ा और कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया।