Nagpur Violence : नागपुर में हुए हिंसा का एक और खौफनाक वीडियो वायरल | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Mar 2025 01:43 PM (IST)
नागपुर में हिंसा करने वाले...माहौल को बिगाड़ने वाले...अमन को आग लगाने वालों के तमाम सबूत सामने आ रहे हैं....सोमवार रात का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है....जिसमें सड़क पर उपद्रवी दिखाई दे रहे हैं और पुलिस उन्हें काबू में करने की कोशिश कर रही है....वहीं नागपुर हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस विधानसभा में बोले ... कि 'हिंसा पहले से ही सुनियोजित थी' 'ट्रकों में पत्थर इकट्ठा किए गए थे' 'हिंसा से पहले अफवाह फैलाई गई' 'दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा'